2024 में 400 सीटें जीतेगी भाजपा -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में बीजेपी 400 सीटें जीतेगी. यूपी में लोकसभा की 80 की 80 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का कोई भविष्य नहीं है.वह डूबता हुआ जहाज है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मेरठ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि मोदी गुजरात के लिए काम करते थे तो वह मोदी मॉडल पूरे देश के लिए बना. आज जब देश में मोदी मॉडल बना है तो दुनिया में मोदी मॉडल की सराहना हो रही है. मोदी ब्रांड दुनिया में छाया हुआ है. दुनिया में धूम मची हुई है. 2024 में बीजेपी 400 सीटें जीतेंगी. यूपी में 80 सीटों पर भाजपा होगी.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि निकाय चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं. मेरठ नगर निगम समेत यूपी में सभी 17 निगमों में कमल खिलाएंगे. दूसरी तरफ जितने भी नगर निकाय और नगर पंचायत हैं, वहां भी बीजेपी को सफलता प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ हमारी बिल्कुल एक स्पष्ट नीति है कि गरीब को छोड़ेंगे नहीं, माफिया को छोड़ेंगे नहीं. गोवंश की गर्दन पर खंजर नहीं चलने देंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि गोवंश के रख-रखाव का प्रबंध करेंगे. कुछ शिकायतें मिली थीं कि जहां गौ आश्रय स्थल हैं, वहां रात में गोवंशों को खुला छोड़ दिया जाता है. इससे किसानों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जितनी भी चरागाह की जमीन है उसे मुक्त कराने, चक मार्गों को खाली कराने, तालाब की भूमि को खाली कराने और सार्वजनिक हित की जो भी जमीन है, उसको खाली कराने के लिए कहा गया है. मीडिया से बात करने से पहले डिप्टी सीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की जो समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जाए.
उन्होंने अफसरों से यह भी कहा है कि जिस कार्य को अधिकारी नहीं कर सकते हैं या जो उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर का है, उसके लिए वह न कहें. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता 99 प्रतिशत कभी भी गलत काम के लिए अधिकारियों से नहीं कहता.
गुजरात से जो मोदी मॉडल चला, आज वही मोदी मॉडल उत्तर प्रदेश ने लागू किया. आज यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के लिए काम करते थे तो वह मोदी मॉडल पूरे देश के लिए बना. आज जब देश में मोदी मॉडल बना है तो दुनिया में मोदी मॉडल की सराहना हो रही है.
उन्होंने कहा कि सारे विरोधी हमारे खिलाफ एक रहते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में 2024 में 80 की 80 लोकसभा सीट जीतने के लक्ष्य पर वे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर भरोसा है. अपने कार्यकर्ता पर भरोसा है. साथ ही कहा कि अपनी डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है कि हर हाल में 80 सीटें जीतेंगे. देश में 400 से अधिक सांसदों के साथ देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.
समाजवादी पार्टी पर और विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा कि सपा के साथ जो आए थे, वह उन्हें छोड़कर जा चुके हैं। जो बचे हैं, वह भी जल्दी छोड़कर जाने वाले हैं। सपा का कोई भविष्य नहीं है. सपा डूबता हुआ जहाज है। उसकी साइकिल 2014 में पंचर हो चुकी है. उसका पंचर अब जनता ठीक नहीं करेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो यूनके साथ जाएगा, वह भी यह जानता है कि सपा डूबेगी तो वह भी डूब जाएगा।. अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि ये सत्ता में रहेंगे तो पिछड़ों का विरोध करेंगे, दलितों का विरोध करेंगे, अगड़ों का विरोध करेंगे और गरीबों का विरोध करेंगे।. सत्ता से बेदखल हो जाएंगे तो उनमें प्रेम जागता है।