रेहरा बाजार-धर्म व आस्था की राजनीति कर विकास में रोड़ा डाल रहे विरोधी-ग्राम प्रधान

ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है बलरामपुर जनपद के थाना रेहरा बाजार अंतर्गत ग्रामसभा नया नगर के प्रधान अंजू देवी व प्रधान पति गंगाराम यादव ने मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर विकास में बाधा कर रहे लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की है दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत में स्थित गाटा संख्या 774 रकबा 0.2510 हेक्टेयर जो बंजर खाते की भूमि है उपरोक्त गाटे से थोड़ी दूरी पर हनुमान जी का मंदिर स्थित है जिसके पुजारी अवनीश ने बंजर खाते की भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा करके कृषि कार्य करते थे शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जाना था पानी टंकी निर्माण के लिए हल्का लेखपाल ने गाटा संख्या 774 रकबा 0.2510 हेक्टेयर में से 0.890 हेक्टेयर भूमि चयनित किया। क्योंकि उपरोक्त भूमि पक्की सड़क से सटी हुई है और पानी टंकी निर्माण के लिए उचित भी है। इसलिए ग्राम सभा की बैठक में उपरोक्त भूमि का प्रस्ताव सर्वसम्मति 27/05/ 2022 को पानी टंकी निर्माण के लिए किया गया तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय 20/07/ 2022 को उपरोक्त बंदर खाते की भूमि को जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए अंकना उद्धरण खतौनी पर की है गाटा संख्या 774 के पानी टंकी निर्माण का प्रस्ताव करने के लिए हनुमान मंदिर पुजारी अवनीश, प्रार्थी से नाराज रहने लगे और कहा की इस जमीन पर मैं बरसों से खेती कर रहा था तुम और तुम्हारी पत्नी ने मिलकर उपरोक्त भूमि का प्रस्ताव पानी टंकी के लिए किया है अवनीश ने जबरन पानी टंकी निर्माण किए जाने वाली भूमि पर दीवाल उठाने के लिए नींव खोदना शुरू कर दिया जिस पर हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष रेहरा बाजार को प्रार्थना पत्र दिया जिसके क्रम में थानाध्यक्ष ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।जिससे अवनीश आग बबूला हो गए और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी व फर्जी मुकदमे में फंसा देने की बात कहने लगे। प्रार्थी से राजनीतिक रंजिश रखने वाले कुछ लोगों के सहयोग से अवनीश ने फर्जी घटना दिखाते हुए मंदिर प्रांगण में 70 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा नहीं हुआ 15 फुट ऊंची दीवार दिनांक 03/04/ 2023 को जेसीबी से ढहाने का आरोप लगाते हुए थाने में दिनांक 04/ 04/2023 को तहरीर दी।और राजनीतिक दबाव में थानाध्यक्ष ने घटना की जांच किए बिना प्रधान पति गंगाराम व कौशल किशोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली। प्रधान पति गंगाराम व ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त मंदिर की भूमि पानी टंकी की भूमि से अलग है और जिस जमीन से मंदिर का कोई लेना देना नहीं है केवल पुजारी द्वारा उक्त भूमि पर अबैध तरीक़े से निजी कृषि कार्य किया जाता है। और उनका मंदिर से भी कोई वास्तव सरोकार नहीं है केवल दिखावा में मंदिर के पुजारी हैं। हमेशा मंदिर में ताला लगा रहता है दिनभर इधर उधर दौड़ते रहते हैं।और नशेड़ियों की भीड़ लगी रहती है जिससे वहां पर कोई महिला व पुरुष दर्शन या पूजा पाठ के लिए नही आते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि पानी की टंकी उपरोक्त गाटे की भूमि पर बने।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जो लोग विरोध उतपन्न करवा रहे हैं वह बाहरी लोग हैं।राजनीति प्रतिद्वंद्वीता के कारण लोगों को भ्रमित कर विकास में रोड़ा डाल रहे हैं।ग्राम सभा में पानी टंकी बनने से करीब 5000 लोगों को शुद्ध जल पीने के लिये मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *