ब्रेकिंग न्यूज उतरौला
सुइच आफ पूर्ति निरीक्षक से परेशान
क्षेत्र की जनता।
उतरौला पूर्ति कार्यालय बना लूट का अड्डा।
अधिकारियों के सह पर तथाकथित आफरेटर द्वारा बड़े पैमाने पर की जाती है लूट।
पूर्ति विभाग के भ्रस्ट अधिकारियों के दुष्टता से पात्रों को नही मिलता खाद्यान्न का लाभ।
नया राशन कार्ड व यूनिट जोड़ने के लिये ऑनलाइन कराकर ऑफिस का चक्कर लगा रहे।आवेदक।
पूर्ति निरीक्षक की हमेशा खाली रहती है कुर्सी।
जिन लोगों से मिलता है सुबिधा शुल्क उन्ही का फीड होता है राशनकार्ड व जुड़ता है यूनिट।
जिन लोगों से नही मिलता है सुविधा शुल्क।
वे लोग लगाते रहते है ऑफिस का चक्कर।
और उन्हें नही मिल पाता है सरकार के योजनाओं का लाभ।
राशन कार्ड बनवाने के लिये सालों से ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं आवेदक।
रद्दी पेपर की तरह ऑफिस में पड़े रहते हैं हजारों आवेदन पत्र।
उतरौला तहसील के पूर्ति कार्यालय का है मामला।