आतंक का खात्मा ,अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार.देखें और क्या कहा
झांसी। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि असद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड थाा और 5 लाख रुपए का ईनाम भी था।
झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। असद के पास से 1 विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने असद के साथ एक और शूटर को भी मार गिराया है, उसके पास से भी एक विदेशी हथियार बारामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक का बेटा असद और एक अन्य शूटर गुलाम झांसी में छिपे बैठे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को मार गिराया। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम मोस्ट वांडेट थे और दोनों के पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी था।
उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार