आगजनी मामले में सुनवाई के लिए कानपुर कोर्ट लाया गया इरफान,अतीक हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

कानपुर में जाजमऊ आगजनी मामले में गवाह कनीज जेहरा से एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में जिरह होनी है। महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा में पेशी के लिए आज कोर्ट लाया गया।साथ ही कानपुर जेल में बंद इरफान के भाई रिजवान सोलंकी, मोहम्मद शरीफ, शौकत अली व इसराइल आटे वाला को भी कोर्ट में पेश किया गया है।

इन 5 लोगों के खिलाफ मामले में चार्जशीट दाखिल हुई है। पांचों पर कोर्ट ने आरोप भी तय कर दिए हैं। अभियोजन ने कनीज की गवाही भी पूरी करा दी थी। जिरह भी शुरू हो गई थी लेकिन इसी बीच अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते मामला अटक गया था। कोर्ट ने इरफान को आने-जाने से राहत देते हुए उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के आदेश कर दिए थे लेकिन हड़ताल के चलते अधिवक्ता जिरह नहीं कर रहे थे।

जिसपर कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के आदेश को निरस्त कर इरफान को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। पिछली तारीख पर नगर निगम चुनाव के नामांकन प्रक्रिया होने के चलते पुलिस ने पेशी से छूट की मांग की थी। जिस पर कोर्ट ने 17 अप्रैल की तारीख नियत करते हुए इरफान को हर हाल में कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे।

अतीक हत्याकांड से सबक ले पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व सतर्कता
प्रयागराज में अतीक व अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ने आज इरफान की पेशी को लेकर सतर्कता बढ़ा दी। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। मीडिया कर्मियों की भी निगरानी होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *