ब्रेकिंग न्यूज़
बिना अनुमति लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाने वालों पर होगी कार्रवाई
आदर्श आचार संहिता उलंघन के अंतर्गत होगा मुकदमा दर्ज…..
सहारनपुर – नगर निकाय चुनाव में जो लोग बिना अनुमति के सरकारी या निजी भवनों पर पोस्टर या पैम्पलेट चिपका रहे हैं वह हो जाएं सावधान उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड सकता है निकाय चुनाव के चलते चेयरमैन-पार्षद और सभासद प्रत्याशियों के समर्थक लोगों के घरों पर बिना उनकी अनुमति के पोस्टर व बैनर चिपका कर जा रहे हैं। दीवार पर एक पोस्टर लग जाने पर अन्य प्रत्याशियों के समर्थक भी कई कई पोस्टर लगा रहे हैं । घरों पर किसी भी प्रकार के विज्ञापन पोस्टर- बैनर चिपकाने से पहले संपत्ति के मालिक की अनुमति लेना अनिवार्य है।अन्यथा यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर आदि लगाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चिपकाए गए पोस्टर पर अंकित प्रत्याशी के विरूध मुकदमा भी हो सकता है दर्ज ।