पचपेड़वा-अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण व विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी नि0 थाना पचपेड़वा के नेतृत्व में आज दिनांक 24.04.2023 को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा
1 नफर अभियुक्त सन्तोष निषाद पुत्र स्व0 रामकिशोर निवासी वार्ड नं0 05 जगदीशपुर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को सोनहीया नाला के पास वह्दग्राम बहुती से मय 10 ली0 अपमिश्रित कच्ची नाजायाज शराब व एक पतीला व अन्य शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी
अभियुक्त
अभियुक्त सन्तोष निषाद पुत्र स्व0 रामकिशोर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड नं0 05 जगदीशपुर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुरमुकदमा
- मु0अ0सं0 178/2023 धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि
- एक प्लास्टिक की पिपिया में 10 लीटर कच्ची अपमिश्रित नाजायज शराब व एक पतीला , शराब बनाने का उपकरण
गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण–
1) उ0नि रमेश यादव
2) हे0का सुरेश कुमार
3) का शशांक त्रिपाठी
4) का अरुण कुमार चौरसिया
5) का आशीष कुमार