पचपेड़वा -पुलिस द्वारा 160 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ 08 अभियुक्ता गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं अवैध निष्कर्षण की रोकथाम तथा बिक्री करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह पर्यवेक्षण मे व थाना प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृव मे:- आज दिनांक 24.04.2023 को थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा 20 लीटर की 08 प्लास्टिक पिपिया में कुल 160 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 08 नफर अभियुक्ता को बढ़ई पुरवा नहर के बांयी पटरी पर वहद ग्राम बढ़ईपुरवा से धारा 60(1)आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।
- इमरती पत्नी रंगीले उम्र 56 वर्ष निवासिनी ग्राम जुगलीपुर थाना तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर
- रीता पत्नी छोटू उम्र 30 वर्ष निवासिनी ग्राम जुगलीपुर थाना तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर
- गुड़डी देवी w/o अनिल उम्र 35 वर्ष निवासिनी ग्राम जुगलीपुर थाना तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर
- मुन्नी देवी पत्नी स्व0 मिठाई लाल उम्र 50 वर्ष निवासिनी ग्राम जुगलीपुर थाना तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर
- राजकुमारी पत्नी रोशन उम्र 36 वर्ष निवासिनी ग्राम जुगलीपुर थाना तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर
- सुमन पत्नी स्व0 संदीप उम्र 30 वर्ष निवासिनी ग्राम जुगलीपुर थाना तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर
- मूंगा पत्नी हीरा लाल उम्र 50 वर्ष निवासिनी ग्राम जुगलीपुर थाना तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर
- कमलावती पत्नी गोबरे उम्र 45 वर्ष निवासिनी ग्राम जुगलीपुर थाना तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर
अभियुक्तों को 20 लीटर की 08 पिपियों से कुल 160 लीटर अवैध कच्ची शराब
के साथ उ0नि0 शिवकैलाश,हे0का0 अखिलेश यादव,का0 विजय शंकर यादव,का0 अखिलेश,का0 धर्मवीर प्रजापति,का0 दीपक कन्नौजिया,का0 रोहितास्व चौहान,का0 अजय चौरसिया,म0का0 ज्ञानवती,म0का0 संदीपा गुप्ता,म0का0 रूबी पाल द्वारा गिरफ्तार किया गया।