लखनऊ-
निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च के लिए तय की दरें
निर्वाचन आयोग ने झंडे से पंडाल तक सभी दरें की तय
प्रत्याशियों के खर्चों पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बनाई कमेटी
प्रत्याशियों के रजिस्टर तय हो गए हैं चाहे मेहर हो पार्षद या नगर पंचायत में अध्यक्ष सभासद का चुनाव लड़ रहे हो निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर से खर्च तय कर दिया है कुल 66 तरह के खर्चों की लिस्ट निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई है इसमें एंपलीफायर कूलर से लगाकर पंडाल और झंडे की दर भी तय कर दी गई प्रत्याशियों के खर्चों पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एक कमेटी भी बना दी है
निर्वाचन आयोग का तय किया गया खर्च
वस्तुएं/प्रतिदिन ख़र्च
एम्प्लीफायर माइक 770
अतिरिक्त माइक 165
स्पीकर 44
कूलर 56
पैंडेस्टल फैन 44
सीलिंग फैन 20
ट्यूबलाइट 12
कपड़ा का बैनर 99
छोटी झंडी 12
कपड़े का झंडा 71
समोसा और चाय 7-7 रुपए और फूल माला में खर्च कर सकते हैं केवल 17 रुपए——-
प्रत्याशियों के खर्चों में चाय समोसा भी शामिल है, चाय और समोसे की दरें 7-7 रुपए रखी गई इसके अलावा कुछ नई दरें भी की गई हैं जैसे एलइडी स्क्रीन 11 सौ रुपए प्रति दिन से लेकर 16 हजार 500 रुपए प्रति दिन तक है 6 एफएम चैनलों पर प्रचार के लिए प्रति 10 सेकंड की दर तय की गई है।