आदर्श आचार संहिता के उलंघन में 13 लोगों पर की गई कार्यवाही
दिनांक 26.04.2023 थाना कोतवाली उतरौला द्वारा आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वाले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी 1. एजाज मलिक पुत्र मलिक जमील अहमद 2.रब्बू सिद्दीकी पुत्र मुजीबुल्ला, अपने अन्य समर्थकों 3. लकी खां पूर्व प्रमुख, 4. बहलोल नियाजी, 5. अब्बू हरेरा, 6.मोहसिन इदरीश खान पुत्र मो0 इदरीश, 7. आबिद रजा, 8. वसी पुत्र छिद्दू, 9. नोमान पुत्र इसराइल, 10. मोइन अख्तर सिद्दीकी, 11. डा0 सलमान, 12. रज्जब, 13. शहबाज पुत्र हारुन आदि के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 110/2023 धारा 143/188 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।