बलरामपुर-
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आग से बचाव को लेकर हुई मेगा मॉक ड्रिल
केन्द्रीय विद्यालय, मेमोरियल हास्पिटल एवं बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में मेगा मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
गुरुवार को डीएम डॉ0 महेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्रीय विद्यालय, मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर एवं बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा चीनी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही जनसामान्य को आग, भूकंप, आकाशीय बिजली आदि आपदाओं से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
बताते चलें कि जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह एवं जिला अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह की अगुवाई में अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा सबसे पहले केन्द्रीय विद्यालय में अग्नि सुरक्षा की मॉक ड्रिल किया गया। इससे पहले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आग के प्रकार, आग लगने के कारण, आग पर नियंत्रण पाने के उपायों, भूकम्प से बचाव तथा आकाशीय बिजली से बचाव आदि के बारे में बताया गया। इसके बाद पत्तियों एवं झाड़ियों के ढेर में आग लगाकर उसे बुझाने का कार्य किया गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम द्वारा तत्काल आग पर काबू पाया गया जिसे वहां पर उपस्थित कर्मियों एव लोगों ने देखा।
इसके बाद में मेमोरियल हास्पिटल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव की उपस्थिति में अग्नि शमन की मॉक ड्रिल हुई। तत्पश्चात बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में अग्निशमन की मॉक ड्रिल के साथ ही अग्नि में फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित निकालकर एम्बुलेन्स के माध्यम से अस्पताल में शिफ्ट करने की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। टीम द्वारा नाट्य रूपान्तर के माध्यम से आग में फंसे व्यक्ति को बाहर निकालकर दिखाया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान ही जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह तथा फायर बिग्रेड सर्विस के आरक्षी अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित कर्मचारियों एवं जन सामान्य को आग लगने के कारण, आग से बचाव तथा आपदा के दौरान होने वाली क्षति को कैसे कम किया जाए इसके बारे में बताया गया। अग्निशमन दल द्वारा बताया गया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। आग लगने के बाद इस पर काबू पाने के तरीके बताए गए हैं। जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव को लेकर मोबाइल में दामिनी एप तथा मौसम आदि की अपडेट प्राप्त करने के लिए सचेत ऐप को डाउनलोड कर उपयोग के बारे में बताया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेमोरियल हॉस्पिटल डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव, एसीएमओ डा0 अतुल कुमार सिंघल, केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज अस्थाना, बलरामपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, चीनी मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बघेल, फायर सर्विस से आरक्षी अखिलेश प्रताप सिंह, आपदा मित्र अमित तिवारी, सुदर्शन, नागराज, परितोष तिवारी, कुलदीप कुमार, छैयलू प्रसाद यादव, राम आशीष यादव, पप्पू भारती, दिनेश सोनी, कृष्णा पाण्डेय, गिरधारीलाल सोनकर, हरिभजन वर्मा, विनोद, बृजेश कुमार, मंजीत, अमित एवं सहित विद्यालय स्टाफ, अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी तथा चीनी मिल के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी, जनसामान्य उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल के सफल आयोजन पर सीएमएस एवं जीएम ने आपदा प्रबंधन टीम तथा फायर सर्विस टीम का आभार व्यक्त किया।