बलरामपुर-अनुप्रिया पटेल के जन्म दिन पर समाज सेवी सुनील राधेश्याम वर्मा द्वारा मरीजों को वितरित किया गया फल,जल्द स्वस्थ होने की कामना की
अपना दल (यस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष , केंद्रीय राज्य मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल के 42वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर समाज सेवी सुनील राधेश्याम वर्मा ने 58 लोकसभा श्रावस्ती अंतर्गत संयुक्त ज़िला हॉस्पिटल बलरामपुर में भर्ती मरिज़ो को फल वितरण कर जन्म दिन मनाया गया।और संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हाल चाल लिया ।एवं ईश्वर से मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की । इस अवसर पर अपना दल(यस)
के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनाब तजहूदीन ख़ान
,मंशाराम वर्मा,गणेश वर्मा,दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा,तिलक राम वर्मा,शिवनाथ लाल विश्वकर्मा,राज बहादुर,निज़ामुदीन ख़ान,राजेश मौर्य , हनुमान वर्मा,प्रकाश कश्यप और अन्य कार्यकर्ता
मौजूद रहे ।