अन्तर्जनपदीय वाहन चोर, चोरी के माल समेत गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं के रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही करने के हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी थाना श्रीदत्तगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.05.2023 थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के अभियुक्त 1. संदीप पुत्र शोभाराम निवासी बिशनपुरवा गुमड़ी थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर 2. शिवा मिश्रा उर्फ हवल्दार मिश्रा पुत्र उदय भान मिश्रा नि0 मिश्रानपुरवा रेतवागाड़ा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 55/2023 धारा 379/411 भादवि से संबंधित चोरी की गयी मोटर साईकिल बरामद हुई है। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्तों को
न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
- संदीप पुत्र शोभाराम निवासी बिशनपुरवा गुमड़ी थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
- शिवा मिश्रा उर्फ हवल्दार मिश्रा पुत्र उदय भान मिश्रा नि0 मिश्रानपुरवा रेतवागाड़ा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग–
मु0अ0सं0 55/2023 धारा 379/411 भादवि थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
बरामदगी–
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी मोटर साईकिल नं0- UP47AC5926 बरामद की गयी ।
पुलिस टीम थाना श्रीदत्तगंज–
1.उ0नि0 मुरलीधर मिश्रा
2.हे0का0 राजेन्द्र यादव
3.का0 किशन गोश्वामी