बलरामपुर-नगर निकाय चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
डीएम ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी का लिया जायज़ा, मतदान कार्मिकों को सभी मतदान सामग्रियों को चेक कर लिए जाने का दिया निर्देश
दिनांक – 03 मई 2023
04 मई को होने वाले नगर निकाय मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया गया।
मतदान सामग्री को चेकलिस्ट से मिलान कर लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने पोलिंग पार्टियां की रवानगी के लिए बसों की व्यवस्था का जायजा लिया। ऐसे पोलिंग बूथ जहा पर वाहन की पहुंच नही सकते वहा पर सेक्टर मजिस्ट्रेट स्वयं पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान समाप्त होने के बाद बैलट बॉक्स ले आयेंगे।
गौरतलब है की जनपद में नगर पालिका बलरामपुर, नगरपालिका उतरौला,नगर पंचायत तुलसीपुर गैसड़ी पचपेड़वा में 222 मतदान बूथों पर प्रातः 7:00 से 6:00 बजे तक मतदान संपन्न होगा।
जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर की निगरानी मतदान सकुशल एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न होगा।