ब्रेकिंग न्यूज रेहरा बाजार

खुलेआम घूम रहे अपराधी,पुलिस नही कर रही गिरफ्तारी

पीड़ित ने सुलह करने के लिये दबाव बनाने का पुलिस पर लगाया आरोप

बलरामपुर जनपद के अन्तर्गत थाना रेहरा बाजार के ग्राम सभा सोनवरसा भैरवा के पीड़ित अजय सिंह ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर मेरे भाई व उनके परिवार वालों ने मुझे व मेरे परिवार को कुदाल व लाठी डंडे से काफी मारा गया था।जिसके बाद रेहरा थाने में विपक्षी के विरुद्ध 307,308, 323, 504,506 व 452 ipc के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।करीब 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही हुई।और विपक्षी खुलेआम घूम रहे हैं।तथा सुलह समझौता के लिये पुलिस से दबाव बनवा रहे हैं।कह रहे हैं कि अगर सुलह नही करोगे तो अबसी सबको जान से मार देंगे और 2 लाख रुपये खर्च कर देंगे ।पीड़ित ने यह भी कहा कि पुलिस भी हमारी मदद नही कर रही है।उल्टा हमही को डांट रही है कि आपस मे सुलह कर लो।जिससे हम काफी परेशान हैं और मैं और मेरा परिवार डरा व सहमा हुआ है।वहीं जब इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो कवरेज एरिया से बाहर होने के कारण कोई जानकारी नही मिल सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *