अज्ञात वाहन ने पीआरडी जवान को मारी टक्कर, हालत गंभीर
बेहट– कस्बें से ड्यूटी कर अपने गांव लोदीपुर वापिस लौट रहे एक पीआरडी के जवान को अज्ञात वाहन ने ग्राम सलेमपुर गदा के पास जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जवान को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं। घायल जवान की पहचान अंकित सैनी पुत्र सुशील सैनी निवासी ग्राम लोदीपुर के रूप में हुई हैं।