विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम ने किया वृक्षारोपण,सभी से अपने घरों पर एक वृक्ष जरूर लगाने की किया अपील

विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम ने किया वृक्षारोपण,सभी से अपने घरों पर एक वृक्ष जरूर लगाने की किया अपील

*विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का चला आभियान*

दिनांक – 05 जून 2023

बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर द्वारा 51वें विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ० महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी – संजीव कुमार मौर्या, अपर जिलाधिकारी – श्री प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुशील कुमार एवं चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक – निष्काम गुप्ता, प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक) – राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) – श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी)-योगेन्द्र सिंह बिष्ट, अपर प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) – श्री एस.डी. पाण्डेय, उप-प्रधान प्रबंधक (आई.टी.) – दिनेश सिंह चौहान, उप-प्रधान प्रबंधक (क्यू.सी.) – उदयवीर सिंह आदि ने वृक्षारोपण किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाना अति-आवश्यक है । जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है।
बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रशंसनीय है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले के सौन्दर्यीकरण के लिये भी कार्य कराये जा रहे है जिसमें बलरामपुर चीनी मिल्स तथा अन्य संस्थायें व सरकारी विभाग सहभागी बन रहे हैं । उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने की अपील की ।

इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया एवं इस दिशा में चीनी मिल के प्रयासों की सराहना की तथा उन्होंने लोगों से कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने को कहा ।

इस अवसर पर बोलते हुए चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक – निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल द्वारा गत् 03 वर्षों में एक लाख बीस हजार से अधिक वृक्ष लगाये गये हैं और आगे भी लगाये जाते रहेंगे । चीनी मिल पर्यावरण संतुलन एवं विकास के लिये सदैव सजग रहती है तथा इस दिशा में अपनी भागीदारी व योगदान का महत्व समझती है ।

इस शुभअवसर पर ए. आर. टी. ओ. – अरविन्द कुमार, कृषि रक्षा अधिकारी – आर. पी. राना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी एवं चीनी मिल की ओर से सहायक प्रधान प्रबंधक (ब्वॉयलिंग हाउस) – गोपाल चौबे, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) – अरुन श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) – योगेन्द्र शुक्ला, मुख्य सुरक्षा अधिकारी – चेतराम सिंह बघेल, सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा, उद्यान अधिकारी धर्मवीर सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *