*केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीबों, निर्धनों, असहायों एवं व्यापारियों के हितों के लिए कार्य कर रही है-रेखा गुप्ता*
व्यापारी महा सम्मेलन एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज में सम्पन्न
बलरामपुर- केन्द्र सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर एम0एल0के0पी0जी0 कॉलेज हॉल में व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि रा0 उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा गुप्ता, मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध(प्रभारी मंत्री बलरामपुर) नितिन अग्रवाल व मा0 राज्य मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राकेश कुमार राठौर जी द्वारा सरकार के बीज मंत्र सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, आत्मनिर्भर भारत, रोजगार, उद्योग, कानून व्यवस्था, मेडिकल कालेज आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि रा0 उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा गुप्ता जी ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों, निर्धनों, असहायों एवं व्यापारियों के हितों के लिए कार्य कर रही है। पिछले 09 वर्षों में केन्द्र सरकार ने देश हित में कार्य किये है जो सराहनीय है। यह उनके कार्यो का ही देन है कि आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है तथा देश-विदेश में उन्हीें की चर्चा होती रहती है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत कार्ड धारक अस्पतालों में जाकर 05 लाख तक इलाज मुफ्त करा सकता है तथा उ0प्र0 में डिफेन्स कारीडोर का निर्माण हो रहा है। आज भारत देश में उनके प्रयासों की बदौलत सभी देशों के मुकाबले मोबाइल उत्पादन अधिक हो रहा है। देश के सभी समुदाय, धर्म, जाति तथा व्यापारी का विकास एवं उत्थान हो, यह केन्द्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है। कोरोना काल में केन्द्र एवं राज्य सरकार का सराहनीय कार्य रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की संरक्षण, नीति एवं नियत स्पष्ट है। उन्होंने अपने रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से व्यापारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि व्यापारी भी अपने कर्तव्य समझें और निर्भय होकर व्यापार करें, जिससे आमजनमानस को भी लाभ होगा और इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मा0 राज्य मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राकेश कुमार राठौर जी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास, सबका सम्मान पर कार्य की है तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा कर रही है। प्रदेश सरकार एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से प्रदेश के हर जनपद में व्यापारियों के लिए एक नया आयाम तैयार करने का कार्य किया है।
मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध(प्रभारी मंत्री बलरामपुर) नितिन अग्रवाल जी ने कहा कि प्रदेश सरकार 06 वर्षों में जनता एवं व्यापारी के हित में कार्य किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ की है जिसके कारण प्रदेश में अपराधों में कमी आयी है तथा गुण्डाराज/माफियाराज खत्म हो गया है और व्यापारी निर्भय होकर व्यापार कर रहे है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटि के माध्यम से उ0प्र0 सरकार ने अभी हॉल में 35 करोड़ के एम0यू0 देश एवं विदेश के उद्योग पतियों द्वारा प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये है, जो विश्व पटल पर देश एवं प्रदेश का लोहा मनवाया है। यह सरकार व्यापारियों के हितों का ध्यान रखती है। इससे पहले उनके द्वारा भाजपा कार्यालय में 09 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर विकास योजनाओं एवं कार्यों पर प्रेसवार्ता की गयी।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, विधायक सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, प्रभारी लोकसभा अवधेश श्रीवास्त, एम0एल0सी0 प्रदेश पदम्सेन चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गैंसड़ी शैलेन्द्र कुमार उर्फ शैलू, पूर्व सांसद श्रावस्ती/जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र, अनूप गुप्ता, प्रचार्य एम0एल0के0 डिग्री कॉलेज जे0पी0 पाण्डेय, व्यापारी मण्डल के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीगण, व्यापारी मौजद रहे।