चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0188/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 से संबंधित 01 वाछिंत अभियुक्त मय एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 04.07.2023 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 188/23 धारा 379/411 से संबंधित 01 वाछिंत अभियुक्त 1. सिरताज हुसैन पुत्र दिलदार हुसैन नि0ग्राम बिलोहा शेखडीह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को मय एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
1. सिरताज हुसैन पुत्र दिलदार हुसैन नि0ग्राम बिलोहा शेखडीह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
बरामदगी का विवरण -एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर रजि0 नं0 यू0पी047जेड 4772
1.उ0नि0 श्याम निवास राय ,
2. का0 संजीव चौधरी
3.का0 सुदेश कुमार