बजट सत्र में खुद को विधायक बताकर विधानसभा में घुसा शख्स,पकड़े जाने पर बोला- मैं तो देखने आया था

बजट सत्र में खुद को विधायक बताकर विधानसभा में घुसा शख्स,पकड़े जाने पर बोला- मैं तो देखने आया था

कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। खुद को विधायक बताकर एक 72 वर्षीय शख्स विधानसभा में दाखिल हो गया। इतना ही नहीं एक विधायक की कुर्सी पर भी जाकर बैठ गया, हालांकि उसकी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक बजट सत्र में व्यस्त रहने के दौरान एक व्यक्ति बेंगलुरु स्थित विधानसभा में घुस गया और देवदुर्ग से जनता दल (सेक्युलर) विधायक कारेम्मा की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।

*15 मिनट तक घूमता रहा शख्स*

इतना ही नहीं आरोपी शख्स सदन में दाखिल होने के बाद करीब 15 मिनट तक विधायकों के बीच घूमता रहा, हालांकि जब जद (एस) के ही विधायक शरणागौड़ा कांदकुर को शक हुआ तो उन्होंने सदन के मार्शल को बुलाया।फिर विधानसभा से बाहर निकालने के लिए सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी।

*पकड़े जाने पर क्या बोला*

पुलिस ने इस पूरे मामले में कहा कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के 72 वर्षीय व्यक्ति ने दावा किया कि वह बिना अनुमति के विधानसभा में सिर्फ इसलिए घुसा, क्योंकि वह बजट सत्र में भाग लेना चाहता था। इस घटना ने कर्नाटक राज्य विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

*बेलुर गोपालकृष्ण बताकर घुसा*

वहीं अधिकारियों ने जांच शुरू की और घटना के कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी शख्स की पहचान थिप्पेरूद्र के रूप में हुई है, जिसने खुद को सागर का विधायक बेलुर गोपालकृष्ण बताकर सदन में एंट्री ली थी।
आपको बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना रिकॉर्ड 14वां बजट पेश किया, जो नवगठित कांग्रेस सरकार का पहला बजट भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *