ललिया पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.08.2023 को उ0नि0 अमर जीत यादव हमराह का0 लखविंदर सिंह, का0 लक्ष्मीकांत द्वारा न्यायालय जे0एम0 प्रथम मजिस्ट्रेट बलरामपुर द्वारा जारी NBW वारन्ट / आदेश के क्रम मे मामला संख्या 794/03 धारा 122डी जमीदारी अधि0 बनाम नंदलाल पुत्र राजित राम नि0 गण ग्राम कपौवा छितौनी थाना ललिया जनपद बलरामपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।नंदलाल पुत्र राजित राम नि0 गण ग्राम कपौवा h/o छितौनी थाना ललिया जनपद बलरामपुर को उ0नि0 अमरजीत यादव,का0 लखविंदर सिंह,का0 लक्ष्मीकांत द्वारा गिरफ्तार किया गया।