निर्माणाधीन हेल्थ केयर सेंटर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

निर्माणाधीन हेल्थ केयर सेंटर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट।

क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही कर रिकवरी करने की मांग।

आपको बता दे कि जहाँ एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को ठेंगा दिखाकर कार्यदाई संस्था व विभागीय अधिकारियों के मिली भगत से सरकारी निर्माण कार्य भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।जिधर भी देखिये सरकारी कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता नजर आ रहा है।ऐसा ही एक मामला गेंडास बुजुर्ग विकास खण्ड के ग्राम सभा इंटई रामपुर का सामने आया है जहाँ पर ठेकेदार द्वारा सरकारी निर्माणाधीन हेल्थ केयर सेंटर में भारी अनियमितता किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि गुणवत्ता विहीन निर्माण होने पर विरोध किया गया।लेकिन ठेकेदार मानने को तैयार नही हैं। हेल्थ केयर सेंटर के गुणवत्ता विहीन निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की है और कार्यदाई संस्था पर कार्यवाही करने के लिये मांग की है।वहीं जब इस संबंध में जानकारी करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी से फोन से संपर्क किया गया तो उनका फोन सुइच ऑफ मिला।गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य नाराज ग्रामीण गंगाराम, साजिद,ननकू,लंगड़,अब्दुल नूर, मलखान,मूसे, बुधई ,हबीबुर्रहमान अफजलआदि लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त कर कार्यदाई संस्था पर कार्यवाही करने की मांग की है।वहीं जब इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की गई तो जिलाधिकारी ने जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *