रेहरा पुलिस ने शांति भंग की आशंका में 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 21.08.2023 को थाना रेहराबाजार बलरामपुर द्वारा शांति भंग के मामले में 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला रवाना गया।
अभियुक्तगण. जव्वाद अली पुत्र इस्माइल उम्र 40 वर्ष,रशीदा खातून पत्नी जव्वाद अली उम्र 38 वर्ष,नजमा पत्नी इब्राहिम उम्र 36 वर्ष,मुस्तफा पुत्र शकूर उम्र 50 वर्ष
निवासी गण ग्राम बालकबालकडीह किशुनपुर ग्रंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को-उ०नि० धर्मराज यादव,हे०का० शिवपाल शर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया।