20 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
*चौकी पेहर बाजार( थाना रेहरा बाजार) पुलिस द्वारा 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर *श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी श्री ओम प्रकाश चौहान के कुशल नेतृत्व मे-
दिनांक 23.08.23 को उ0नि0 शमशाद अली व कां0 अजीत सिंह व का0 वासुदेव गौड़ के देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग में ग्राम महिला मंगुरहवा से एक अभियुक्त अजय विश्वकर्मा पुत्र कंधई लाल विश्वकर्मा निवासी कन्छर अशरफ पुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को एक प्लास्टिक की पिपिया में20 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।
1-अजय विश्वकर्मा पुत्र कंधई लाल विश्वकर्मा निवासी कन्छर अशरफ पुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को
एक प्लास्टिक की पिपिया के साथ
20 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर 1- उ0नि0 शमशाद अली,2.का0अजीत सिंह,3-का0वासुदेव गौड द्वारा गिरफ्तार किया गया।