रेहरा बाजार,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार के डॉ0 द्वारा मरीजों को लिखी जाती है बाहर की दवाएं।
भोली-भाली जनता को बाहरी दवा लिखकर उनके जेबों में डलवाते हैं डाका।
ज्यादातर गरीब लोग ही दवा के लिए जाते हैं सरकारी हॉस्पिटल।
कई बार हो चुकी भ्रस्ट डॉक्टर की शिकायत।
जिम्मेदारी नही कर पा रहे कार्यवाही।
कितने दबंग हैं रेहरा के डॉ0 उत्कर्ष मिश्रा?
जिस पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही कर पा रहे जिम्मेदार अधिकारी?
बलरामपुर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का ताजा मामला।