परिवार परामर्श केंद्र में 06 पारिवारिक विवादों का हुआ निस्तारण

परिवार परामर्श केंद्र में 06 पारिवारिक विवादों का हुआ निस्तारण

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 06 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ, परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, देवतादीन दूबे, संजय कुमार पाण्डेय, वन्दना मिश्रा,तनवीर जहाॅ, महिला कांसटेबल हेमा,ज्योति व महिला थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार मौर्या का सराहनीय योगदान रहा।1.फूलमती बनाम कचन थाना को0देहात बलरामपुर
2.शबनम निशा बनाम शमशुद्दीन थाना को0देहात बलरामपुर
3.संजू देवी बनाम पूजाराम थाना रेहरा बाजार बलरामपुर
4. आसिया बनाम तारिक थाना को0 नगर बलरामपुर
5.हरगोविन्द बनाम चिनगुद थाना को0 देहात बलरामपुर
6.ज्ञानमती बनाम दिनेश थाना को0 देहात बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *