रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला द्वारा परिवारिक विवाद का निस्तारण
रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला जनपद बलरामपुर में आवेदिका बन्नो देवी पत्नी राम अछेबर निवासी बलहा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा एक प्रार्थना पत्र लेकर आई। जिसमे अपनी नाती मुस्कान भारती पत्नी अविनाश भारती वा विपक्षी अविनाश पुत्र बुधई भारती निवासी सुभाष नगर जनपद गोंडा के बीच पारिवारिक विवाद था । विवाद चौकी प्रभारी महोदया के संज्ञान में लाया गया चौकी प्रभारी महोदया द्वारा दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर सम्भ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में समझाने बुझाने के बाद दोनो पक्ष आपस में राजी खुशी से रहने को तैयार हुए।
दोनो पक्ष चौकी प्रभारी श्रीमती अनुपमा त्यागी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चौकी से रवाना हुए।