चोरी के बिजली वाटर पम्प के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के बिजली वाटर पम्प के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 260/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 से संबंधित 04 वाछिंत अभियुक्त मय एक अदद चोरी की इलेक्ट्रिक मोटर (सिंचाई का पम्प) के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः-
आज दिनांक 17.09.2023 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 260/2023 धारा 379/411 से संबंधित 04 वाछिंत अभियुक्त 1. इरफान पुत्र हयातुल्ला 2. शाहबान पुत्र मजीद खान 3. मुख्तार पुत्र वाजिद 4. हरिदर्शन पुत्र रामफेर निवासीगण ग्राम पकड़ी भुवारि थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को मय एक अदद चोरी की इलेक्ट्रिक मोटर (सिंचाई का पम्प) के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्त इरफान पुत्र हयातुल्ला, शाहबान पुत्र मजीद खान,मुख्तार पुत्र वाजिद, हरिदर्शन पुत्र रामफेर निवासीगण ग्राम पकड़ी भुवारि थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को एक अदद चोरी की इलेक्ट्रिक मोटर (सिंचाई का पम्प)
के साथ उ0नि0 आलोक चन्द्रा,हे0का0 ओमप्रकाश यादव,का0 रानू,का0 अर्जुन यादव,का0 जितेन्द्र कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *