भ्रष्टाचार मामले को लेकर गैर हाजिर चल रहे सी ओ नीरज सिंह को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

भ्रष्टाचार मामले को लेकर गैर हाजिर चल रहे सी ओ नीरज सिंह को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

पिछले लगभग एक माह से गंगोह सी ओ देख रहे कार्यभार आज कल में ही नकुड सर्किल में नए सी ओ तैनात होने की उम्मीद

नकुड़ सहारनपुर

गोरतलब है की सी ओ नीरज सिंह के पेशकार हरपाल सिंह विश्नोई 50 हजार की रिश्वत मामले में पकड़े गए थे जिसकी आंच सी ओ नीरज सिंह पर भी आई थी और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था तभी से सी ओ गैर हाजिर चल रहे है
अब एसएसपी डॉ0विपिन ताड़ा ने कई दिन पूर्व सी ओ नीरज सिंह के गैर हाजिर चलने के चलते उन्हें नकुड सर्किल से हटा दिया है और वापसी के समय लाइन में ही आमद करने के आदेश किए है।
वही जनपद में आ रहे नए सी ओ में से आज कल में ही नकुड को नए सी ओ मिल सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *