नल चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को पुलिस ने नल सहित किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग पवन कुमार कनौजिया के नेतृत्व में आज दिनांक 23.09.2023 को उ0नि0 उमाकान्त मिश्र मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी हुए नल को बरामद किया गया तथा अभियुक्त भन्नन पुत्र बब्बन उम्र 20 वर्ष निवासी ढाढ़ीडीह /अहिरवनडीह मौजा इटई रामपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त भन्नन पुत्र बब्बन उम्र 20 वर्ष निवासी ढाढ़ीडीह /अहिरवनडीह मौजा इटई रामपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को 1. उ0नि0 उमाकान्त मिश्रा,हे0कां0 आनन्द मिश्रा,कां0 दीपक कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।