उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु किया गया एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन
जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देशन तथा जिला प्रशासन तत्वाधान में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम- फौजदारपुरवा, पोस्ट- लैबुडवा, विकास खण्ड- तुलसीपुर जिला- बलरामपुर में किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी राजीव कुमार सक्सेना, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बलरामपुर द्वारा प्रदान की गयी । जागरूकता कार्यक्रम मे माटीकला कारीगरों द्वारा अपने उत्कृष्ठ उत्पादों का एक स्टाॅल भी लगाया गया, जिसके उत्पादों को आम जनमानस द्वारा काफी सराहा गया तथा श्री उत्पादों की विशेष रूप से प्रसंशा की गयी ।