जिलाधिकारी ने तहसील सदर के ग्राम टेंगनहिया में कटान का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने तहसील सदर के ग्राम टेंगनहिया में कटान का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने कटान प्रभावित से वार्ता हरसंभव मदद किए जाने का दिया आश्वासन

काटन प्रभावितों को मुख्यमंत्री आवास व अन्य क्षतपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने कटाननिरोधक कार्य युद्ध स्तर किए जाने एवं स्थाई समाधान के लिए तटबंध का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश संबंधित को दिए

जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम टेंगनाहिया पहुंचकर नदी के कटान का जायजा लिया। उन्होंने काटन प्रभावितों से वार्ता किया तथा हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने एसडीएम सदर को मकान एवं खेत आदि क्षति का सर्वे किए जाने, कटान प्रभावित परिवारों को अस्थाई रूप से सुरक्षित स्थान पर निर्वासित किए जाने, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे परिवार जिनके घर काटन की जद में आ गए हैं उनको मुख्यमंत्री आवास के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराए जाने एवं खेत के कटान पर आने पर पट्टा आदि का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को युद्ध स्तर पर कटान निरोधक कार्य कराए जाने एवं काटन के स्थाई समाधान के लिए तटबंध का प्रस्ताव बनाते हुए शासन में भेजे जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम कल्याणपुर के 66 बाढ़ प्रभावितों परिवारों के लिए टेंगनहिया मानकोट में बने कॉलोनी का जायजा लिया गया।
इस दौरान उन्होंने बने आवास, शौचालय, पार्क आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलोनी में रह रहे ग्रामीणों से वार्ता की एवं उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में पूछा। सभी ने जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कॉलोनी में हर तरह की सुविधा मिली हुई है, जिससे कि उनके जीवन में सुधार आया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सतीश पांडे, अधिशासी अभियंता बाढ़खंड जेके लाल, नायब तहसीलदार तहसील बलरामपुर, आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *