उतरौला-चोरी के सिलिण्डर के साथ चोर एक गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.10.2023 को थाना कोतवाली उतरौला के उ0नि0 मनीष कुमार मिश्र मय टीम के थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 297/23 धारा 379,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त सुमित कुमार पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी ग्राम मरौचा थाना कोतवाली मनकापुर जिला गोण्डा को मय चोरी हुए एक अदद इण्डेन सिलिण्डर के साथ फक्कड़दास चौराह उतरौला से गिरफ्तार। माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त सुमित कुमार पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी ग्राम मरौचा थाना कोतवाली मनकापुर जिला गोण्डा को एक अदद सिलिण्डर के साथ उ0नि0 मनीष कुमा मिश्र ,का0 अजय द्वितीय ,का0 प्रशान्त शर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया।
4. का0 सौरभ यादव ।
पुलिस मीडिया सेल
जनपद बलरामपुर।👇