महाराजगंज तराई-चोरी के सामान सहित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मह0 तराई पुलिस टीम द्वारा बरामदशुदा माल एक अदद गैस सिलेन्डर, दो छोटे भगौना गैस चुल्हा व तेल मशाला प्लास्टिक बोरी सहित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह थाना महराजगंज तराई के नेतृत्व में आज दिनाँक 10.10.2023 को थाना महराजगंज तराई पुलिस टीम उ0नि0 रामवचन व हे0का0 पवन कुमार यादव कां0 धनेश यादव कां0 अवधेश कुमार व का0 नीरज पाल के द्वारा मु0अ0सं0 194/2023 धारा 380/411 भादवि का वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी सुखदेवपुरवा मश0 बरगदही थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को मुखबिर खास की सूचना पर चोरी का सामान बेचने के लिए ले जाते समय कोटिया तिराहा से चोरी के सामान सहित अभियुक्त गिरफ्तार। अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त अर्जुन पुत्र बद्री प्रसाद निवासी सुखदेवपुरवा मश0 बरगदही थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को एक अदद गैस सिलेन्डर एचपी, दो छोटे भगौना गैस चुल्हा व तेल मशाला प्लास्टिक बोरी मे सर्व मोहर के साथ 1.उ0नि0 रामवचन
2.हे0का0 पवन कुमार यादव 3.कां0 धनेश यादव 4.कां0 अवधेश कुमार 5.का0 नीरज पाल द्वारा गिरफ्तार किया गया।