पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वारण्टीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 15.10.2023 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पर पंजी0 मु0अ0सं0 346/2023 धारा 364/302/201 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभि0 करन सोनी पुत्र दिनेश सोनी मूल निवास मेजर चौराहा व हाल पता गदुरहवा थाना को0 नगर बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
अभियुक्त करन सोनी पुत्र दिनेश सोनी मूल निवास मेजर चौराहा व हाल पता गदुरहवा थाना को0नगर बलरामपुर को प्र0नि0 विमलेश कुमार सिंह,का0 शैलेन्द्र पाल,का0 पदम सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।