मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में निभाएं अपनी जिम्मेदारी – जिलाधिकारी
18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराए अपना नाम – जिलाधिकारी
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 दिसंबर से चलाया जा रहा है।
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज से किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है अथवा पूर्ण हो चुकी है मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, मतदाता सूची में दर्ज नाम,पता,आयु एवं अन्य प्रविष्टियां में विद्यमान त्रुटियों को दूर किए जाने के लिए 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी मतदान केदो पर मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। कोई भी नागरिक के अपने नजदीकी मतदान केंद्र जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने अथवा मतदाता सूची में प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर किए जाने के लिए संबंधित फार्म भरकर बूथ लेवल अधिकारी को दे सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि वोट डालना केवल अधिकार ही नहीं बल्कि सभी नागरिकों का कर्तव्य भी है। वोट डालकर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए।
ऐसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है मतदाता सूची में फॉर्म – 06 भरकर अपना नाम है दर्ज कराए। मतदाता सूची में दर्ज नाम पता आयु एवं अन्य प्रविष्टियां में विद्यमान त्रुटियों को दूर किए जाने के लिए फॉर्म 8 भर कर बूथ लेवल अधिकारी को दे।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अविनाश त्रिपाठी, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,स्वीप कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।