बलरामपुर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम आदि पर छापा मारते हुए करें सख्त कार्रवाई -जिलाधिकारी

बलरामपुर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम आदि पर छापा मारते हुए करें सख्त कार्रवाई -जिलाधिकारी

अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने में लाए तेजी -जिलाधिकारी

सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा,अवैध वसूली की शिकायत पर होगी कड़ी कार्रवाई -जिलाधिकारी

आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने एवं स्वास्थ्य योजनाओं के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं में एचआरपी चिन्हीकरण,ई कवच, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता एवं निर्माण की प्रगति, आशा भुगतान, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना का भुगतान, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी महोदय ने विशेष प्रयास करते हुए शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी सब सेंटर को सुचारू रूप से संचालित किया जाए एवं कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ रात्रि में रुके यह सुनिश्चित किया जाए। प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे प्रसव का डाटा लिया जाए।
जिलाधिकारी महोदय ने कड़े निर्देश दिए की जनपद में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम आदि पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।
लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे सीएचओ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए समाप्त किए जाने एवं नई भर्ती के लिए प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया इसके लिए विशेष रूप से कोटेदार, पंचायत सहायक,सीएचओ आशाओं का सहयोग लिया जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी अपर सीएमओ नियमित रूप से सीएचसी एवं पीएचसी का निरीक्षण करें एवं समीक्षा करते हुए कमियों को दूर करें।

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किया जाए। अस्पतालों में मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। सरकारी अस्पताल में मरीज के साथ गलत व्यवहार या अवैध वसूली की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एडिशनल सीएमओ, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वह अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *