पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों को सुपुर्द
थाना ललिया पर दिनांक 25.10.23 को आवेदक कमलेश कुमार गुप्ता पुत्र छबिलाल निवासी अंधरी जोत सिंहपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा अपनी पत्नी संगीता उम्र करीब 26 वर्ष निवासी उपरोक्त बिना बताए कहीं घर से चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी अंकित कराई गई थी । उक्त गुमशुदा महिला संगीता को आज दिनांक 09.11 2023 को ललिया पुलिस उ0नि0 श्री शमशाद अली मय हमराह द्वारा गुमशुदा महिला संगीता उपरोक्त को सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गुमशदा महिला संगीता को उसके पति को सुपुर्द किया गया।