उतरौला-राजस्व कर्मी की लापरवाही से दर-दर भटक रहे फरियादी
भानु प्रताप मौर्य
सादुल्लाह नगर बलरामपुर- सरकार एक तरफ त्वरित समाज हित में कार्रवाई को लेकर जहां मंचों के माध्यम से बड़े-बड़े भाषण देती है। वहीं कर्मचारी व विभागीय अधिकारियों की शिथिलता के कारण फरियादी अपनी फरियाद लेकर दर-दर भटक रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिया आदम का है। जहां फरियादी भानु प्रताप मौर्य ने थाना दिवस सादुल्लाह नगर में 14/10/2023 को सरकारी जमीन की कब्जे को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन राजस्व कर्मी के लापरवाही के कारण मामला ज्यों का त्यों बना हुआ हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमि विवाद से सम्बन्धित घटना होने पर संबंधित जनपद व तहसील के अधिकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करने की बात करते हैं।लेकिन फरियादी अपनी फरियाद को लेकर दर-दर भटक रहा है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी उतरौला को अवगत कराया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।