श्रीदत्तगंज-अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत
श्रीदत्त गंज बलरामपुर
कपोवा पडरी के पास तेज रफ्तार से आ रही टर्क ने बाइक सवार को कुचला डाला बाइक सवार की मौके मौत हो गई, थाना प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित हम राही के साथ मौके पर पहुंचकर सव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया, अज्ञात वाहन फरार है, पुलिस टीम तलाश कर रही है, मोटरसाइकिल सवार की पहचान प्रवीण वर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम दुबौलिया का रहने वाला है।
थाना प्रभारी ने कहा की विधि कार्रवाई की जा रही है,