तिरंगा वाशिंग पाउडर के कूपन में निकला बक्सा,इनाम पाकर खिला उपभोक्ता का चेहरा,
तिरगा वाशिंग पाउडर में कूपन से मिला है पुरूस्कार।
बलरामपुर
विकास खंड रेहरा बाजार के प्रमोद कुमार प्रदीप कुमार ने तिरंगा वासिग पाउडर की एजेंसी ले रखी है उनकी दुकान से गंगा सिंह निवासी रूधौली ने वासिंग पाउडर खरीदा था। जिसमें कंपनी की ओर से पैकेट के अंदर कूपन डाले गए थे जिसमें से एक पैकेट तिरंगा वासिग पाउडर का पैकेट गंगा सिंह ने खरीदा था और उन्हें रजाई गद्दा रखने वाला एक बड़ा बक्सा इनाम में मिला है आज तिरंगा वासिंग पाउडर के कर्मचारियों के द्वारा रेहरा बाजार पहुंच कर कूपन पाने वाले उपभोक्ताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और फिर उनको पुरस्कार दिया गया है।
प्रमोद कुमार प्रदीप के प्रोपराइटर ने बताया कि तिरंगा की ये पहल अनौखी है जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
वहीं पर पेहर बाजार निवासी जय बजरंग स्टोर की दुकान से संदीप गुप्ता का भी कूपन निकला है तिरंगा कंपनी की ओर से उन्हें भी एक बड़ा बक्सा दिया गया है।