गाजीपुर-भ्रष्टाचार के आरोप में ब्लॉक प्रमुख पति समेत बीडीओ व ठेकेदार गिरफ्तार

गाजीपुर-भ्रष्टाचार के आरोप में ब्लॉक प्रमुख पति समेत बीडीओ व ठेकेदार गिरफ्तार

रिपोर्ट-प्रदीप दुबे 9984029204

सरकारी धन के गबन के मामले मे बड़ी कार्यवाही,बीडीओ,ठेकेदार व ब्लॉक प्रमुख का पति गिरफ्तार

भदौरा ब्लॉक मे बगैर काम कराये 15 लाख भुगतान का मामला।
गहमर पुलिस ने बीडीओ,ठेकेदार,ब्लॉक प्रमुख के पति को किया गिरफ्तार।
भदौरा ब्लॉक के बीडीओ गिरीशचंद्र सिंह ,ठेकेदार तबरेज खान,ब्लॉक प्रमुख नरगिस खान का पति औरंगजेब खान गिरफ्तार।
बगैर काम कराये 15 लाख के भुगतान का मामला।
घोटाले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एंकर-खबर गाजीपुर से है।जहां सरकारी धन के गबन के मामले मे बड़ी कार्यवाही हुई है।गबन और घोटाले के आरोप मे बीडीओ,ठेकेदार और ब्लॉक प्रमुख के पति को गिरफ्तार किया गया है।मामला भदौरा ब्लॉक मे बगैर काम कराये 15 लाख के भुगतान का है।गहमर पुलिस ने मामले मे आरोपी बीडीओ,ठेकेदार और ब्लॉक प्रमुख के पति को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने भदौरा ब्लॉक के बीडीओ गिरीशचंद्र सिंह ,ठेकेदार तबरेज खान,ब्लॉक प्रमुख नरगिस खान के पति औरंगजेब खान को गिरफ्तार किया है।भदौरा ब्लॉक मे बगैर काम कराये 15 लाख का भुगतान इन तीनो की मिलीभगत से कराया गया था।जिसकी शिकायत पर डीएम की निर्देश पर डीपीआरओ ने जांच की थी,और शिकायत सही पाये जाने पर केस दर्ज किया गया था।फिलहाल घोटाले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया है।
बाईट-ओमवीर सिंह,एसपी गाजीपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *