डीएम ने किया तहसील उतरौला में निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण,समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
जनपद के विकास को और गति प्रदान किए जाने के लिए डीएम अरविंद सिंह द्वारा नियमित निर्माणधीन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की जा रही हैं।
इसी क्रम में डीएम अरविंद सिंह द्वारा तहसील उतरौला में विभिन्न निर्माणधीन परियोजनाओं का औचक रूप के स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति एवं गुणवत्ता की हकीकत जानी गई।
राजकीय पॉलीटेक्निक महुवाधानी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल पॉलीटेक्निक ने बताया की मुख्य भवन ,बॉयज हॉस्टल,वर्कशॉप का हस्तांतरण कार्यदाई संस्था द्वारा कर दिया गया है। 03 ट्रेड में कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है।
डीएम सिंह ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों से वार्ता की एवं रहने एवं खाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होने कक्षाओं एवं अन्य रूम में फर्नीचर की समुचित व्यवस्था किए जाने,शौचालय की समुचित साफसफाई,सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था का निर्देश प्रिंसिपल पॉलीटेक्निक को दिया।
गैलरी एवं कक्षाओं में फर्श का बेतरतीब तरीके से लेवल पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए इसे दोबारा सही किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीवर नेटवर्क के लीकेज को दुरुस्त कराए जाने एवं साफ सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की जहा पर भी कमियां है कार्यदाई संस्था उसे सही करे।
उन्होंने पॉलीटेक्निक के आवासीय भवन ,ओवर हेड टैंक आदि का निरीक्षण किया। शेष बचे कार्यों को पूर्ण करते हुए हैंड ओवर किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक को निर्देश दिए की नए अकादमिक सत्र में आवासीय राजकीय पॉलिटेक्निक का पूर्णरूप से संचालन जनपद से ही किया जाए, कक्षाओं के संचालन के लिए गोंडा जनपद से किसी भी प्रकार की निर्भरता ना रहे।
उन्होंने काफी समय से बंद पड़े निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुवाधनी का निरीक्षण किया। रिवाइज्ड बजट के लिए शासन स्तर से पैरवी करते हुए पुनः कार्य प्रारंभ कराए जाने का निर्देश दिया। जिससे की आसपास के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाए।
ग्राम पेड़रिया मिर्जापुर में निर्माणाधीन इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण में प्रयोग किया जा रही निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता को परखा, उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता न हो। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कड़ी कारवाही होगी। उन्होंने कार्य में तेजी लाते हुए मार्च तक कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अगले अकादमिक सत्र में यहां कक्षाए संचालित हो जाए इसके लिए डीआईओएस अपने स्तर से औपचारिकता पूर्ण कराने को तैयारी प्रारंभ कर दे।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।