ब्रेकिंग न्यूज उतरौला
==============
पूर्ति विभाग के अधिकारियों की मनमानी से कोटेदार व कार्ड धारक परेशान
आपको बतादें की उक्त मामला ग्राम सभा देवरिया जंगली का है।,उक्त ग्राम सभा के मजीदुन्नीशा, नियाज,सलमान,रमजान,संतराम, रफीउद्दीन,अख्तर शाह, सफीकुन्निशा, साजिदा खातून, अल्ताफ खान, शाहबाज अली, मुनव्वर,गुड़िया देवी,श्रीराम,उमेश आदि ग्रामीणों ने बताया है कि कोटेदार वसीम अहमद द्वारा सही ढंग से राशन का वितरण किया जा रहा था।लेकिन पूर्ति निरीक्षक द्वारा मनमानी करते हुए उचित दर की दुकान को निलंबित कर अन्य ग्राम सभा मे अटैच कर दिया गया है जो काफी दूर है।राशन लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।वहीं कोटेदार का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक द्वारा आर्थिक व राजनैतिक दबाव में मेरे कोटे की दुकान को निलंबित किया गया है जो जनहित के विरुद्ध है कोटेदार वसीम अहमद जो दृष्टि हीन व्यक्ति है।कोटे से अपना जीवन यापन करता था कोटेदार के पास कोटे के अलावा कोई जमीन व अन्य रोजगार नही है जिससे वह अपना आजीविका चला सके। जिससे क्षुब्ध होकर पीड़ित कोटेदार वसीम अहमद ने उच्चाशिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कोटे की दुकान को बहाल कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।