उतरौला-अपना दल यस कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
अपना दल एस कार्यालय मनमंदिर पैलेस उतरौला में विधानसभा अध्यक्ष मंसाराम वर्मा द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपना दल एस कार्यकर्ताओं के साथ झंडारोहण किया गया ।और इस अवसर पर सुधांशु सिंह प्रदेश सचिव राष्ट्र मजदूर यूनियन बलरामपुर चीनी मिल, अजय सिंह महामंत्री,जय प्रकाश सिंह उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र यादव B C M,अवनीश गुजर B C M पुनीत सिंह BCM, जीतू सिंह राठौर BCM गणेश कुंवार पाल वर्मा,दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा,शिवनाथ लाल विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष विधि मंच संदीप कुमार वर्मा उपस्थिति रहे।