तदेसीमंचे के साथ युवाओं का वीडियो वायरल,कार में बैठकर चारों युवक हरियाणवी गाने पर कर रहे इंजॉय
सहारनपुर उत्तर प्रदेश
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है कि इंटरनेट की जनता में हल-चल मच जाती है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार में बैठकर चार युवक अवैध तमंचे दिखाकर गाने पर इंजॉय कर रहे हैं। वीडियो थाना जनकपुरी के जनता रोड का बताया जा रहा है।दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हरियाणवी गाने पर युवक उंगलियों से विक्ट्री साइन बनाकर और तमंचा हाथ में लेकर इंजॉय कर रहे हैं।कार में बैठे चारों युवक ’ऐसा कौन सा नशा करें जो आंख तेरी हमेशा लाल रहे’ गाने पर इंजॉय कर रहे हैं। कार की सीट पर पीछे बैठे युवक के हाथ में अवैध तमंचा होता है और वह अगली सीट में बैठे एक युवक के हाथ में तमंचा दे देता है। अगली सीट पर बैठे युवक का नाम शैंकी यादव बताया जा रहा है। युवक पहले तमंचे को खोलता है फिर उसके बाद बंद कर देता है और फिर फिल्मी अंदाज में तमंचे को वीडियो में दिखता है।
हैरानी की बात है कि तमंचे के साथ इस वीडियो को इन युवकों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। मामला थाना जनकपुरी के जनता रोड का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस को अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।