मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 117 जोड़ों ने लिए सात फेरे
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे अनेकों प्रकार के कार्यक्रम के तहत आज सहारनपुर मे मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमे करीब 117 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया, शादी के लिए आए मुस्लिम और हिंदू समुदाय के जोड़ों को उनके अपने-अपने रीति रिवाज के साथ एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की कसम दिलाते हुए विवाह संपन्न कराया गया
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विधायक समेत अन्य कार्यकर्ता जिले के अधिकार मौजूद रहे,, सरकार के द्वारा अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे जोड़ों को उपहार स्वरूप सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामान भी दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र निम ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही अनेकों प्रकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि लगातार सरकार गरीब पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए काफी कुछ कर रही है, और इसी के अंतर्गत आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 117 जोड़ों को सरकार के द्वारा आशीर्वाद देते हुए उनका विवाह संपन्न कराया गया है।
बाइट::देवेंद्र निम,भाजपा विधायक रामपुर मनिहारान
*बाइट::राजीव गुंबर भाजपा नगर विधायक*