मैं हूं मोदी का परिवार; लालू यादव को जवाब देकर PM ने दिया 2024 का नारा
2019 जैसा दांव पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना से लालू यादव समेत पूरे विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लालू यादव के रविवार को दिए बयान पर जवाब देते हुए कहा कि आज अपने परिवार के लिए करप्शन करने वाले लोग मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं।यही नहीं लालू यादव के आपत्तिजनक बयान पर इशारों में जवाब देते हुए पीएम मोदी ने 2024 के लिए नया नारा ही गढ़ दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश ही कह रहा है कि ‘मैं हूं मोदी का परिवार’। पीएम मोदी ने कहा कि देश का हर गरीब मेरा परिवार है। देश में जिसका कोई नहीं है, उसका मोदी है।
पीएम मोदी की ओर से दिए इस नारे के तुरंत बाद भाजपा के टॉप नेताओं ने अपने ट्विटर बायो को बदल लिया है। अमित शाह, जेपी नड्डा और पीयूष गोयल जैसे नेताओं ने ट्विटर प्रोफाइल में अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया है। इससे साफ है कि भाजपा अब इस नारे के साथ चुनाव में आक्रामक रुख अपनाएगी। यह 2019 जैसा ही कैंपेन है, जब राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है कहा था और भाजपा ने इसे लपक लिया था। तब भी सभी भाजपा नेताओं ने अपने प्रोफाइल में मैं हूं चौकीदार जोड़ लिया था।
पीएम मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में कहा, ‘मैं जब देर रात तक काम करता हूं और उसकी खबर बाहर आती है तो लाखों लोग मुझे खत लिखते हैं। कहते हैं कि आप इतना काम मत कीजिए। थोड़ा आराम भी कीजिए। मैंने बचपन में एक सपना लेकर घर छोड़ा था। यह सोचा था कि देशवासियों के लिए काम करूंगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा और आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आपके सपनों और आपके बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए जीवन खपा दूंगा।’
PM के परिवार पर क्या बोला था लालू यादव ने
इससे पहले रविवार को आरजेडी की रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी पर निजी हमले किए थे। उन्होंने पीएम मोदी की मां के निधन तक पर बात की। लालू यादव ने कहा, ‘मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं है। मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है। अरे भाई तुम बताओ ना कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है।’ इस तरह लालू यादव ने नरेंद्र मोदी के परिवार पर टिप्पणी की थी। फिर पीएम मोदी ने अपने ही अंदाज में लालू यादव को जवाब दिया और एक नया नारा भी गढ़ दिया। संभव है कि भाजपा की ओर से इस नारे को चुनाव में भी जोर-शोर से इस्तेमाल किया जाए।
PM मोदी की मां के निधन का जिक्र कर लालू ने क्या बोला
लालू यादव ने आगे कहा था, ‘तुम्हारे पास तो परिवार ही नहीं है। तुम तो हिंदू भी नहीं हो। मोदी की माताजी का जब निधन हुआ तो सबने देखा कि मोदी ने माँ की मौत के बाद भी बाल-दाढ़ी नहीं बनवाया। किसी की मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए, जब तुम्हारी माँ का निधन हुआ?’