जिलाधिकारी का अराजत तत्वों को कड़ा संदेश,चुनाव में व्यवधान डाला तो होगी कड़ी कार्यवाही

निर्विघ्न निर्वाचन को लेकर डीएम के राडार आए वन माफिया, गैंगस्टर के तहत होगी कार्यवाही, अधिकारियों को डीएम ने दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी का अराजत तत्वों को कड़ा संदेश,चुनाव में व्यवधान डाला तो होगी कड़ी कार्यवाही

लोक सामान्य निर्वाचन 2024 का एलान होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनाव में खलल डालने की संभावना वाले लोग जिला प्रशासन की राडार पर आ गए हैं जिसमें खास कर वन माफिया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने वन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि सिर्फ थारू जनजाति के लोगों पर कार्यवाही करके आर्थिक अपराधों की इतिश्री कर देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन फाफियाओं से गठजोड़ कर आर्थिक अपराध में संलिप्त पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध करके वनमाफिया तंत्र के शीर्ष पर बैठके व्यक्तियों के खिलाफ अगले चार हफ्ते के अन्दर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होनें पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वन वनमाफियाओं के खिलाफ उनके न्यायालय में गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग चार्ट/वाद दाखिल करें। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध साक्ष्यों के आधार गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी तथा ऐसे लोगों को निष्पक्ष चुनाव में किसी भी दशा में खलल नहीं डालने दिया जाएगा।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्यवाही करें तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों एवं संदिग्धों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस एवं प्रवर्तन से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियो को यह निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियो की कार्यशैली पर स्वयं विशेष ध्यान दें तथा समय से कार्यवाही कर लें अन्यथा उनके विरूद्ध भी कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट के स्तर से गोपनीय रूप से जांच करके कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *