डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य मासिक निरीक्षण
ईवीएम व वीवीपैट के कमीशनिंग की तैयारियों का लिया जायजा
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य मासिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित पुलिस बल की तैनाती , साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से निगरानी आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग की तैयारियों का जायजा लिया तथा प्रशिक्षित कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए कमीशनिंग कार्य किए जाने सहित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीपीआरओ , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।